Ticker

6/recent/ticker-posts

पुराने शहर को भी व्यवस्थित करने की दिशा में काम करें-नगरायुक्त

पुराने शहर को भी व्यवस्थित करने की दिशा में काम करें-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने अधिकारियों से कहा है कि पुराने शहर की समस्याओं को धीरे-धीरे निस्तारित करते हुए शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में काम करें। उन्होंने यह भी कहा किएक ही प्रकार की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए छोटे-छोटे हिस्सों में योजना न बनाकर समग्र रुप से योजना बनाकर शासन को भिजवाने का प्रयास करें। 

नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुनवाई के दौरान आयी विभिन्न शिकायतों के संदर्भ में निगम अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में आज आयी 06 शिकायतों में से 03 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। गत जनसुनवाई में आयी बंदरों की समस्याओं के सम्बंध में नगरायुक्त ने निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा को निर्देश दिए कि वे बंदरों को पकड़ने के संदर्भ में शासन की एसओपी के अनुसार डीएफओ से वार्ता कर ऐसे वन क्षेत्र चिह्नित कराये जहां बंदरों को पकड़कर छोड़ा जा सके। उसके बाद टैंडर कराकर बंदरों को पकड़वाने का कार्य शुरु कराएं।आज जनसुनवाई कार्यक्रम में मिलन विहार निवासी नमन सिंह, बबली सैनी, विजेंद्र सिंह, प्रदीप व फरमान आदि ने प्रार्थना पत्र व अपनी कॉलोनी का नक्शा देकर कहा कि उनकी कॉलोनी प्राधिकरण से स्वीकृत है लेकिन वहां सड़क निर्माण नहीं हुआ है, उन्होंने सड़क निर्माण कराने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने यह कॉलोनी अभी निगम को हैैंडओवर नहीं की है। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि जो कॉलोनियां अधिकृत है और वहां प्राधिकरण द्वारा नक्शे स्वीकृत किये गए हैं, लेकिन कॉलोनियां निगम को हैंडओवर नहीं की गयी है, उसके लिए प्राधिकरण को पत्र लिखकर ऐसी कॉलोनियों को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया शुरु कराएं ताकि वहां बाकि विकास कार्य कराए जा सके।वार्ड 53 प्रताप नगर, रायवाला क्षेत्र की रेणु गोयल, रुकमणि गुप्ता, आरती गोयल, पूजा गोयल व श्वेता आदि ने नगरायुक्त को एक प्रार्थना पत्र देकर नालियों व सड़क सफाई कराने की मांग की जिस पर नगरायुक्त द्वारा तुरंत सफाई कर्मचारी भेजकर नालियों व गलियों की सफाई कराते हुए समस्या का निस्तारण कराया। इसके अलावा वार्ड 64 मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन कॉलोनी निवासी हारुन वार्ड 22 मातागढ़ निवासी दीपक सैनी और वार्ड 52 पुल जोगियान निवासी मोना ने कॉलोनी के खाली पडे़ प्लाट में साफ-सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर तुरंत सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर खाली प्लाटो से कूड़ा उठवाया गया और नालियों की साफ सफाई करायी गयी। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक