Ticker

6/recent/ticker-posts

चिक्तिसको द्वारा कांवड़ स्वस्थ्य शिविरों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा- डॉ कलीम

 चिक्तिसको द्वारा कांवड़ स्वस्थ्य शिविरों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा- डॉ कलीम

प्लास्टिक सर्जरी से चेहरे की बनावट बदलना हुआ संभव

60 साल की उम्र से पहले घुटना प्रत्यारोपण से बचे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आईएमए भवन में प्लास्टिक सर्जरी और घुटना प्रत्यारोपण पर सेमिनार आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात डॉ पूनम मखीजा ने आईएमए प्रेयर से की।वरिष्ठ चिक्तिसक डॉ आर के शर्मा एवम डॉ संजय यादव ने आये हुए वक्ताओं का स्वागत किया।

अपोलो अस्पताल नई दिल्ली से प्लास्टिक सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि अब रिकंस्ट्रटिव,एस्थेटिक और कॉस्मेटिक सर्जरी से व्यक्ति के चेहरे और शरीर की संरचना बदलना बहुत आसान हो गया है । ठोढ़ी और कमर की फैट कम करना,नाक का आकार बदलना ,आँखों के नीचे की फैट हटाना,जन्म से जुड़ी उंगलियों को अलग करना,कटे तालु और होठ को जोड़ना,या कटे हुए अंगूठे और कटी हुई कलाई को जोड़ना अब संभव है।जले हुए अंगों की त्वचा भी प्लास्टिक सर्जरी द्वारा बनाना संभव है। इसके अलावा महिलाओ में हिप और ब्रेस्ट इम्प्लांट काफी होने लगे है और पुरुषों में सिक्स पैक्स भी अब प्लास्टिक सर्जरी से आसानी बनाये जा सकते है।मुख के कैंसर में सर्जरी में हटाये गए मांस को दुबारा प्लास्टिक सर्जरी से बनाना सँभव है। अपोलो अस्पताल दिल्ली के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ यतींद्र खरबंदा ने घुटनो के प्रत्यारोपण पर  व्यख्यान देते हुए बताया कि 70 साल के ऊपर के लगभग 40% व्यक्तियो के घुटनो में ऑस्टिओअर्थरायटिस हों जाती है। जिसके मुख्य कारण वजन का बढ़ना, व्यायाम ना करना,चोट लगना,पोषण की कमी या जन्मजात समस्याए है ।इसके अतिरिक्त जोड़ो पर अधिक जोर देने वाले खेलो और अन्य गतिविधियों से भी जोड खराब हो सकते है। किसी वजह से भी घुटने खराब होने पर 60 साल की उम्र के पहले घुटना प्रत्यारोपण से बचना चाहिए।आजकल लगभग 15 प्रतिशत घुटना प्रत्यारोपण रोबॉटिक सर्जरी से होने लगे है जिसमे आंशिक और पूर्ण प्रत्यारोपण शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने बताया की आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में आईएमए के सभी चिक्तिसको द्वारा कांवड़ स्वस्थ्य शिविरों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ सौम्य जैन,डॉ संजीव मित्तल,डॉ मंदीप सिंह,डॉ विकास अग्रवाल,डॉ राहुल सिंह,डॉ रविकान्त निरंकारी, डॉ रिक्की चौधरी,डॉ महेश चंद्रा, डॉ हिमांशु कुमार,डॉ प्रदीप अनेजा,डॉ उदयराज,डॉ मनोज कुमार,डॉ शशिकांत सैनी,डॉ नीरज आर्य,डॉ संजीव अग्रवाल,डॉ विकास तोमर,डॉ मोहन सिंह,डॉ प्रशांत खन्ना,डॉ रजनीश सिंघल,डॉ अवनीश सिंघल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत