Ticker

6/recent/ticker-posts

सूबे के मुखिया से की रामपुर मनिहारान के विधायक ने लखनऊ में मुलाकात

 सूबे के मुखिया से की रामपुर मनिहारान के विधायक ने लखनऊ में मुलाकात

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रामपुर मनिहारान के विधायक देवेन्द्र निम की एक प्रेरणादायक भेंट के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। इस भेंट में विधायक ने अपनी विधानसभा के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने स्थानीय समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के तीव्र गति से पूरा होने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, "हमारी सरकार हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों और निर्देशों के प्रति आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम अपनी ताकत का अन्य दलों को एहसास कर सकते हैं-सांसद इकरा हसन