Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता-इमरान सैफी

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता-इमरान सैफी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडी सिमिति रोड स्थित एक बेंकिट हाल मे हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन की ओर से 58 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

पार्षद हाजी इमरान सैफी ने कहा की हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए पार्षद हाजी गुलशेर ने कहा की पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिये इस मौके पर हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन की ओर से पार्षद हाजी इमरान सैफी पार्षद हाजी गुलशेर पार्षद नदीम पार्षद हाजी नूर आलम अंसारी पार्षद  हाजी मोहर्रम अली पप्पू  पार्षद अहमद मालिक पार्षद मंसूर बदर  पार्षद फहाद सलीम पार्षद गुलवेज पार्षद सईद सिदिकी को  हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड  की पूरी टीम ने स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली अली मुखिया भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी