Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पड़ा मिला सड़ा गला शव, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पड़ा मिला सड़ा गला शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव दंघेड़ा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब गांव के ही गन्ने के खेत से एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाल कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे  गांव दंघेड़ा में गांव के निकट गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा है पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गन्ने के खेत से बाहर निकलवाकर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों से शव की पहचान कराई। जिसकी पहचान गांव दंघेड़ा निवासी सुनील त्यागी पुत्र रामपाल त्यागी 60 वर्ष के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक सुनील त्यागी थाना नागल का हिस्ट्रीशीटर है और उसपर कई मुकदमे दर्ज थे। ग्रामीणों के अनुसार सुनील अविवाहित और कैंसर से पीड़ित था और करीब दो माह पहले अपनी मां की मृत्यु हो जाने के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में था जिस कारण वह कई दिनों तक घर से बाहर चला जाता था तथा कुछ दिन बाद घर वापस आ जाता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक सिसोदिया के अनुसार सुनील की मौत स्वाभिक लग रही है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर