सीमा की मौत के मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
बजरंग दल व भीम आर्मी कार्यकर्ता आमने-सामने
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत के मामले में आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों संगठनों में बहस भी हो गई। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सागर जैन प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और विवाद का पटाक्षेप करते हुए दोनों संगठनों को शांत किया।
गौरतलब रहे कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्ला नगराजपुर निवासी सीमा नाम की युवती बेहट थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताजपुरा में शिफा नर्सिंग में काम करती थी। बताया जाता है कि इस नर्सिंग होम को बीयूएमएस चिकित्सक द्वारा संचालित किया जा रहा था। चिकित्सालय में तीन दिन पूर्व युवती की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस पर चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मृतक युवती के परिजनों को सूचना दी थी कि उनकी बेटी तबीयत अत्यधिक खबरा है। जब परिजन चिकित्सालय पहुंचे तो बेटी अचेतावस्था में पाया। ऐसी स्थिति में परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने मामले की सूचना देहात कोतवाली को दी थी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने युवती की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। तभी से बजरंग दल, भीम आर्मी व बसपा सक्रिय हो गए थे। इस दौरान वे पोस्टमार्टम हाऊस भी गए थे जहां उन्होंने युवती की हत्या की जांच की मांग की थी। इस संदर्भ में आज बजरंग दल एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे थे और जिला प्रशासन से मृतक युवती की मौत की जांच कराकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी व बजरंग दल कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे तथा दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हुई। सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन मौके पर पहुंचे और दोनों संगठनों के बीच हो रही बहसबाजी को बंद कराकर मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज बजरंग दल कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष अभिषेक पंडित के नेतृत्व में हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे जिनमें अनुज शर्मा, आलोक, साहिल, अभिषेक, शक्ति राणा, शानू, ललित, दीपक, नितिन, नानू, शुभम यादव, बसंत, जय राणा, चंदन, शिवा, अनमोल, अशोक, राहुल आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ