Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल् विश्वविधालय को मिला मोस्ट प्रोमीसिंग यूनिवर्सिटी पुरस्कार

ग्लोकल् विश्वविधालय को मिला मोस्ट प्रोमीसिंग यूनिवर्सिटी पुरस्कार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ग्लोकल विश्वविद्यालय को 29वें विश्व शिक्षा समिट में "भारत में सबसे अभिनव विश्वविद्यालय" का प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है, जो ईलेट्स* द्वारा आयोजित किया गया था। यह समारोह शुक्रवार को नई दिल्ली के विवांता बाय ताज में आयोजित हुआ, जहां विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति, प्रो. डॉ. पंकज कुमार मिश्रा ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस पुरस्कार से ग्लोकल विश्वविद्यालय को उसकी व्यापक भौतिक ढांचा, गुणवत्तापरक शिक्षा, और नवीन शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है।

प्रतिकुलपति ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी के  कुलपति, डॉ. पी.के. भारती का योगदान सारानीय है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन ने विश्वविद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और विचारशीलता ने सदैव यूनिवर्सिटी को उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ाया है। इस अवसर पर देशभर के शिक्षाविद् और विश्वविद्यालय उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉ. पी.के. भारती  ने विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ् को बधाई देते कहा की यह पुरस्कार सभी विभागों और कर्मचारियों की कठोर मेहनत, समर्पण, और उत्कृष्टता के फल का प्रतीक है। आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में उच्चतम प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह पुरस्कार हमारे लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत है, हमें गर्व है कि हम इस प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानकों को स्थापित करते हुए आगे बढ़ते रहेंगे Iइस उपलब्धि पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, ने समस्त स्टाफ् को बधाइयाँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत