ग्लोकल् विश्वविधालय को मिला मोस्ट प्रोमीसिंग यूनिवर्सिटी पुरस्कार
प्रतिकुलपति ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति, डॉ. पी.के. भारती का योगदान सारानीय है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन ने विश्वविद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और विचारशीलता ने सदैव यूनिवर्सिटी को उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ाया है। इस अवसर पर देशभर के शिक्षाविद् और विश्वविद्यालय उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.के. भारती ने विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ् को बधाई देते कहा की यह पुरस्कार सभी विभागों और कर्मचारियों की कठोर मेहनत, समर्पण, और उत्कृष्टता के फल का प्रतीक है। आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में उच्चतम प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह पुरस्कार हमारे लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत है, हमें गर्व है कि हम इस प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानकों को स्थापित करते हुए आगे बढ़ते रहेंगे Iइस उपलब्धि पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, ने समस्त स्टाफ् को बधाइयाँ दी।
0 टिप्पणियाँ