बिना वनो के जीवन संम्भव नही-श्री जसवन्त सिंह
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मा० श्री जसवन्त सिंह सैनी ने बताया कि वन महोत्सव के अवसर पर मानवीय जीवन में जीवन रक्षक स्वच्छ हवा, आक्सीजन, जल क्षमता वृद्धि हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित तथा स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए तथा वन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है जिसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है, बिना वनो के जीवन संम्भव नही है । भारत सरकार द्वारा दिये गये इस वर्ष की थीम "एक पेड, मॉ के नाम' के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड जरूर लगाना चाहिए ।मोहण्ड रेंज के अन्तर्गत खजनावर वन निगम डिपों में आवंला, आम, अमरूद, बांस आदि प्रजातियों के 256 पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें मा० श्री जसवन्त सिंह सैनी जी, राज्यमंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री चरण सिंह राठौर ग्राम प्रधान गणेशपुर, सुश्री श्वेता सैन, प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर, श्री राकेश चन्द्र यादव उप प्रभागीय वनाधिकारी, तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहण्ड, बडकला एवं शाकुम्भरी, वन विभाग का स्टाफ एंव स्थानीय ग्रामीणो द्वारा अति हर्षो उल्लास के साथ प्रतिभाग कर पौधारोपण किया गया।बडकला रेंज के अन्तर्गत गोगा मेडी, ग्राम शेरपुर पेलों में आवंला, आम, अमरूद आदि प्रजातियों का पौधारोपण किया गया, जिसमें श्री अनिल वाल्मीकि, मण्डल अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा भाजपा, वन विभाग का स्टाफ एंव स्थानीय ग्रामीणो द्वारा प्रतिभाग कर पौधारोपण किया गया ।शाकुम्भरी रेंज के अन्तर्गत कोठरी कक्ष - 1बी कोठरी बीट (खारा हरद्वारी मार्ग) में कंजी, कंजू, शीशम, आंवला, बांस आदि प्रजातियों के 1055 पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें श्री कंवरपाल ग्राम प्रधान कोठरी बहलोलपुर वन कर्मियों एंव स्थानीय ग्रामीणो सहित लगभग 40 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ