Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा कर गुरुमार्ग पर चले-राजकुमार दास ब्रह्मचारी

 समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा कर गुरुमार्ग पर चले-राजकुमार दास ब्रह्मचारी

संतो का सम्मान सर्वोपरी, साहित्य से छेड़छाड़ बर्दाश्त नही-एसडी गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

छुटमलपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को  मानकर मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया।

सत्संग में प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने फरमाया कि सतगुरु अजर अमर अविनाशी है जो पल पल जन जन के ह्रदय में विराजमान है जिनके बताए मार्ग पर चलकर आज मानव जीवन सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सभी से शिक्षित होकर अंधविश्वास व गंदे खानपीन से दूर हटकर समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने और गुरु गद्दी उन व शुक्रताल में निर्माणाधीन कार्य में सहयोग करने की बात कही। मुख्य अतिथि के तौर पर पत्रकार एसडी गौतम ने सतगुरु रविदास जी महाराज के साहित्य से छेड़छाड़ करने वालो को चेताते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्य बर्दाश्त नही होगे, क्योंकि सभी प्रचारकों व आश्रम पर सेवारत संतो का सम्मान सर्वोपरी है। उन्होंने सभी से मानवतावादी मार्ग पर चलकर गुरुघरो में सेवा करने की बात कही। कार्यक्रम में मोहर सिंह, सतीश दास व पुष्पेंद्र रविदासी ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन मास्टर विपिन कुमार व परविंदर रविदासी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महात्मा कंवरपाल दास, महा. सरजीत दास, आचार्य सुंदरलाल, अशोक रावत, अनिल दास, इंजीं० हर्षवर्धन, राजपाल दास, अरविंद डाबरा, लोकेश कुमार, डॉ० मेघराज, पंकज रविदासिया, अनिल केशव, डॉ० अमन कुमार, सागर पटेल, संजय सोलंकी, अनिल बहादुरगढ़, पूर्णचंद, जोगेंद्र सिंह, मनीष पटेल, पूजा, सीमा व रीना समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर