प्रमाण पत्र व शील्ड देकर बच्चों का किया हौसला अफजाई
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपु-उन्नत्ति कम्प्युटर सेंटर में चल रहे कम्पुटर कोर्स का परीक्षाफल, उन्नति कम्प्यूटर सेंटर के पराक्रम दिवस के सवसर पर घोषित किया गया। परीक्षाफल A-Pankaj 98 Education द्वारा जारी किया गया है।
संस्था का विश्वास है कि प्रत्येक विद्यार्थियों के जीवन में कम्प्यूटर का विशेष महत्व है जिसके लिए विद्यार्थियों को कम्प्युटर के जान से परिचित करना आवश्यक है।इती भेल में संस्था प्रत्येक वर्ष विभिन्न अवसरों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है जिससे विद्यार्थियों में कम्प्युटर के प्रति रुचि पैदा हो । इस वर्ष भी विद्यार्थियों के उत्साह बढ़ाने हेतु एक इस परीक्षाफल कार्यक्रम का आयोज्य -किया गया है जिहाने लड़को में आदित्य पुत्र अमित कुमार प्रथम स्थान हम लड़कियों में मानसी रानी पुत्री सुरेन्द्र क्रमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
0 टिप्पणियाँ