शिव के भक्तों की सेवा और सेवादारों का सम्मान करना शिविर प्राथमिकता
रिपोर्ट- राजा जैन
सहारनपुर।-मण्डल परिवार ने आज अपने तृतीय शिविर का आयोजन बड़ी श्रद्धा भाव से किया,जिसमे मण्डल परिवार के सद्गुरु देव आचार्य प्रगीत कौशिक जी ने विधिवत शुभारंभ किया,गुरुदेव द्वारा अपने शुभाशीष मै मण्डल को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी,माँ जगदम्बा से प्रार्थना की माँ सभी भंडार भरे रखे।।
देहरादून रोड़ स्थित राकेश केमिकल चौकी के बराबर मैं भव्य श्री शिव कांवड़ सेवा शिविर मैं मुख्य अतिथि डॉ अजय सिंह महापौर एवं पूर्व राज्य मंत्री सजंय गर्ग,वरिष्ठ समाज सेवी आयुष अग्रवाल, निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व पार्षद मुकेश घक्कड़ ,पूर्व पार्षद मानसिंह जैन, आदि ने शिविर मैं आकर सभी के साथ मिलकर भोलो की सेवा की* शिविर संचालक विनय जैन,मुख्य संयोजक विपुल वर्मा,संयोजक पारस ऐरन, व अक्षय अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर व मण्डल द्वारा कावड़ शिविर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया ये शिविर भोले की कृपा से, हमारे मण्डल के सद्गुरु देव आचार्य प्रगीत कौशिक जी महाराज के आशीर्वाद से लगाया गया है,ओर मण्डल के सभी पदाधिकारियो के अथक प्रयास से एवं हमारे मुख्य सहयोगियों के साथ से 6 दिवसीय शिविर सम्पन्न होगाआज के शुभारंभ पर मण्डल के संरक्षक राकेश जैन,कलेक्ट्रेट वाले,सन्दीप जैन,मुख्य सलाहकार विनय जैन,अध्यक्ष राजा जैन,महामंत्री दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मुख्य संयोजक विपुल वर्मा,चेयरमैन राहुल अग्रवाल,संयोजक अक्षय अग्रवाल,पारस ऐरन,अनुज अग्रवाल, तरस तृप्त जैन,विकास गुप्ता,पुनीत जैन,गौरव जैन,सिद्धार्थ जैन,सुनील जैन,रविन्द्र जैन,गौरव अग्रवाल,गौरव गर्ग,अंकित गुप्ता, मोहित जैन,राज अरोड़ा, निरंजन कुमार, कपिल कंसल,विभोर जैन,सोनू गुप्ता,सन्नी जैन,जतिन वर्मा, सन्नी जैन,प्रिंसी मित्तल,तरुण राजपूत,आलोक जैन,अंशुल गोयल,गौरव जैन,मनीष गोयल,अमन कुमार,आदि मौजूद रहे।।*
0 टिप्पणियाँ