Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

 शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सरसावा- रविवार को शुगर मिल स्थित श्री सनातन शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार को शुभारंभ किया गया। 

शुगर मिल स्थित श्री सनातन शिव मंदिर में श्री शिव महापुराण की अगुवाई में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालु सिर पर श्री शिव महापुराण धारण कर आगे आगे चल रहे थे। उनके पीछे पीछे महिलाएं सिर पर जल कलश लेकर चल रही थी। जल कलश यात्रा शुगर मिल कैंपस, गांव सलेमपुर की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां उन्होंने मंदिर में कलश स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की। पहले दिन व्यास पीठ से आचार्य कुलदीप ने शिव की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव आराधना सबसे फलदायी होती है। सच्चे मन से शिव की आराधना करने से मनुष्य सब पाप से मुक्त हो जाता है। इस दौरान राहुल आचार्य, विनय शास्त्री, आचार्य अश्वनी, चंदन शास्त्री, अंकित शास्त्री, प्रिंस शास्त्री, सीए सौरभ बंसल, चौधरी राजबीर पंवार, प्रिंसिपल नवीन चौधरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समिति के विक्रेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाया