Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनव चौधरी ने सिंगल इवेंट में जनपद सहारनपुर का नाम किया रोशन

अभिनव चौधरी ने सिंगल इवेंट में जनपद सहारनपुर का नाम किया रोशन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- लखनऊ के गोमती नगर स्थित बी बी डी यू पी बैडमिंटन अकैडमी में योनेक्स सनराइज यूं पी मिनी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 अंडर 11 में सिंगल इवेंट में जनपद सहारनपुर के बी डी एम पब्लिक स्कूल लेबर कॉलोनी का कक्षा 5 छात्र हैरेसिंग स्टार बैडमिंटन अकैडमी सहारनपुर के संस्थापक विवेक सोम के निर्देशन और निखिल कोच के द्वारा तैयार किया हुआ छात्र अभिनव चौधरी ने जनपद सहारनपुर का नाम प्रदेश स्तर की चैंपियनशिप जीत कर एक बार फिर सुर्खियां बना दी है डबल्स इवेंट में जसराज बजाज व अभिनव चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त  कियाहै आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जनपद सहारनपुर को गोर्बान्वित कर दिया है

बी डी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने बताया की यह छात्र बचपन से ही प्रतिभा का धनी है ज्योति विहार निवासी अभिनव के बाबा चौधरी नत्थू सिंह ठेकेदार व पिताजी सुधीर चौधरी को हमने प्रेरित किया कि अभिनव चौधरी एक होनहार प्रतिभा का धनी एक दिन कोई नया चमत्कार करके दिखाएंगे और इनको रेसिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी में प्रेक्टिस करने के लिए प्रेरित किया गया फिर क्या था अभिनव चौधरी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अर्जुन की तरह  मछली की आंख का निशाना को केंद्रित करते हुए अभिनव चौधरी ने मात्र एक वर्ष की तैयारी में आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ की भूमि पर सहारनपुर का नाम चमका दिया है हमें पूर्ण विश्वास है की नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भी अभिनव चौधरी सहारनपुर जनपद का सिरमौर बनकर आएगा और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की हर प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगा इसका श्रेय अभिनव के माता-पिता का प्रयास और निखिल कोच व विवेक सोम के निर्देशन में अभिनव चौधरी के कठिन परिश्रम का परिणाम आज सामने है जनपद सहारनपुर के बच्चों व नौजवानों के लिए एक नजीर बनकर कल सुबह लखनऊ से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर अभिनव चौधरी का जोरदार स्वागत जाट समाज व विद्यालय प्रबंध समिति सहित अन्य संगठनों के  व्यक्ति और जनपद सहारनपुर के लोग स्वागत करने के लिए आतुर है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर