Ticker

6/recent/ticker-posts

मोक्षायतन के दो योग साधकों ने योग का प्रदर्शन कर जीता गोल्ड मेडल

मोक्षायतन के दो योग साधकों ने योग का प्रदर्शन कर जीता गोल्ड मेडल 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-राष्ट्रीय योग महासंग्राम में मोक्षायतन के दो योग साधकों ने योग का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।योग साधकों के वापस लौटने पर उन्हें पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

मोक्षायतन योग संस्थान के दो योग साधक सार्थक सैनी व आरव सैनी ने मुजफ्फरनगर में आयोजित राष्ट्रीय योग महासंग्राम में भाग लिया। जिसमें दोनों साधकों ने योग की शानदार प्रस्तुति देकर गोल्ड मेडल जीता है। योग साधकों के वापस लौटने पर मोक्षायतन योग संस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों योग साधकों को संस्थान के योग आचार्य शशिकांत शर्मा,  नवनीतकांत शर्मा ने पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य योग साधकों को भी सफलता पाने के लिए मन में लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। संस्थान के अन्य योग साधकों ने भी उनकी सफलता पर हर्ष जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच