शोभायात्रा निकाल धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा
गुरुजी की भावना भरी आस्था में बहकर मिलता है सुकून. एसडी गौतम
रिपोर्ट-एसडी गौतम
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सतगुरु समनदास जी महाराज की प्रेरणा से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की 111 प्रतिमाएं गुरुघरों में समर्पित की जा रही है जिससे गुरुजी की भावना भरी आस्था में बहकर दिल को सुकून मिलता है, उन्होंने सभी से शिक्षित होकर मृत्युभोज जैसी कुरीतियों व गंदे खानपीन छोड़ने की बात कही। शोभायात्रा उपरांत रीति रिवाज अनुसार मंदिर में प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई। इस दौरान महात्मा सतीश दास, महात्मा मांगेदास, एडवोकेट विजय कुमार, दीपक सिंह, मांगेराम बर्मन, अमर सिंह, राहुल सिंह, जोगेंद्र प्रधान, अनुज इलेक्ट्रिशियन, रामेश्वर मास्टर, जगमाल सिंह, विनोद कुमार, सूरज कपूर, ईसम सिंह, अरविंद, बलबीर, राजकुमार, इलमचंद, कर्णपाल, विवेक कुमार, शुभम मनोहरपुर, प्रिंस प्रधान, इलू बर्मन, शक्ति सिंह, मयंक, जिलाध्यक्ष भावना सिंह, जिला उपाध्यक्ष काजल, हिमांशी, कनिष्का, स्वाति, संजना, प्रियंका, मधु, शिल्पी व मानसी समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ