Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन सरसावा सिविल टर्मिनल का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन सरसावा सिविल टर्मिनल का निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान ने सरसावा में सिविल टर्मिनल के चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

श्री मनीष बंसल ने सिविल टर्मिनल के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने एसडीएम नकुड़ को समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। सिविल टर्मिनल केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसको पूर्ण किये जाने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए गये। इससे जनपदवासियों को आवागमन में सुगमता होगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी नकुड़ श्रीमती संगीता राघव सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच