भारतीय किसान यूनियन रक्षक के किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नागल कस्बे में बस स्टैण्ड पर ओवरब्रिज न होने के कारण यहां निरन्तर दुघर्टनाएं होती रहती है। नागल बस स्टैण्ड से दैनिक रूप से लगभग छः हजार छात्र-छात्राएं गुजरते हैं तथा लगभग 40 गांव के बच्चे, महिला, पुरूष एवं बुजुर्ग भी अपनी दैनिक रूप रोजमर्रा की वस्तुएं लेने हेतु स्टेट हाईवे-59 को बस स्टैण्ड नागल से सड़क इस पार से उस पार जाते हैं। रेलवे रोड पर चिकित्सकों की संख्या ज्यादा होने के कारण बीमार व्यक्ति भी इस अत्यन्त व्यस्त स्टेट हाईवे पर चल रहे तेज गति से वाहनों के बीच में से सड़क के इस पार से उस पार जाते हैं। स्टेट हाईवे की इस सड़क को पार करने पर कई घटनाएं घट चुकी तथा काफी लोगों की मृत्यु हो चुकी है।किसानों की मांग थी कि नागल और एनएच 59 पर नागल में फ्लाई ओवर जल्द से जल्द बनाया जाए और बजाज शुगर मिल गंगरौली के द्वारा किसानों का गन्ने का भुगतान समय से कराया जाए । जब तक गन्ने का भुगतान नहीं होता तब तक किसान मजदूर को कोई भी विभाग परेशान ना करें नांगल बिजली घर को किसान फीडर में रखा जाए । ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार , रविंद्र सैनी ,शीशपाल ,पप्पू, अमित कुमार ,मिंटू सैनी, राजू सैनी ,वीर सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ