थाना नागल पहुंचे एडीजी डीके ठाकुर, गहनता से की अभिलेखों की जांच, अटकी रही सांसे,
रिपोर्ट-एसडी गौतम
शनिवार को देवबंद की ओर से आते हुए दोपहर करीब एक बजकर नौ मिनट पर थाना प्रांगण में अचानक पहुंचे एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने सबसे पहले अपराध रजिस्टर की गहनता से जांच करते हुए अधिनस्थो से सवाल किए जिसपर एडीजी जोन ने उनके नाम नोट किए तत्पश्चात समस्त अभिलेखों की जांचकर जरूरी जानकारी प्राप्त की। अचानक हुए एडीजी के दौरे से पुलिसकर्मियों की सांसे अटकी सी रही, दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर जब एडीजी रवाना हुए तो पुलिकर्मियों की जान में जान सी आई। पत्रकारों के सवाल से एडीजी बचते हुए नजर आए और अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। समाधान दिवस में आई जमीन संबंधी दो शिकायतो में से एक का मौके पर ही निस्तारण व एक की पैमाईश कराने का आदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया, इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध, कानूनगो नागेंद्र पाल सिंह समेत राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ