मेयर ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
डा० अजय कुमार सिंह मेयर सहारनपुर द्वारा सभी विभागों को उक्त अभियान में कार्य करने एवं सभी जनमानस को बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे संचारी रोग जैसे, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टी०बी०, डायरिया इत्यादि रोगों से बचा जा सकें। डा० संजीव मांगलिक द्वारा बताया गया कि अभियान में संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही दस्तक अभियान के अर्न्तगत फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा) द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, आई०एल०आई० रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो आदि की सूची बनाकर अपनी रिपोर्ट के साथ प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर ई-कवच पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेगें। सभी ब्लॉकों एवं ग्राम स्तरों पर अभियान का शुभारम्भ सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया। अभियान के शुभारम्भ के मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्टाल लगाया गया, जिसमें डेंगू, मलेरिया व अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के बारे में जनमानस को जानकारी दी। नगर निगम, सहारनपुर द्वारा नालियों की सफाई गड्ढ़ों को बन्द करना, एण्टी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग समय-समय पर कराई जायेगी।श्रीमति शिवांका गौड़, जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान में संचारी रोगों के साथ-साथ इस वर्ष अत्यधिक गर्मी / लू0 होने की सम्भावना के दृष्टिगत उष्ण मौसम से सम्बन्धित से रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों अभियान के अर्न्तगत आशाओं द्वारा घर-घर जाकर जागरूक करेगी। ग्राम पंचायत द्वारा नाले/ नालियों की साफ-सफाई, झाडियों की कटाई व जल भराव के निस्तारण, शौचालय की सफाई तथा घर से जलनिकासी का कार्य कराया जायेगा । गृह भ्रमण के दौरान आशा द्वारा ओ०आर०एस० घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जायेगा। ताकि देखभाल करता को ओ०आर०एस० घोल बनाने के सही तरीके की जानकारी सम्भव हो सके एवं स्वच्छता सन्बनधी जानकारी भी दी जायेगी। डब्लू०एच०ओ० / डी०एम०सी० द्वारा अभियान का सर्वेलेन्स किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को डब्लू0एच0ओ0 द्वारा प्रेषित की जायेगी। सभी विभाग अपने द्वारा कराये जा रहे कार्यो की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय द्वारा निर्गत किये गये डेस्क बोर्ड के माध्यम से स्वतः देख कर आवश्यक सुधार कर पायेगे।अभियान में, डा० संजीव मांगलिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर, डा० संजय यादव ए0सी0एम0ओ0, डा० राकेश चन्द्र, ए०सी०एम०ओ०, श्रीमती शिवॉका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर, डा० रमेश चन्द्र गुप्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा० आनन्द एस०एम०ओ०, श्री अमित शर्मा डी०एम०सी०, डा० सर्वेश कुमार डी०टी०ओ०, श्री नन्दलाल डी०पी०ओ० सहारनपुर, एव कृषि विभाग अधिकारी, श्री मनोज कौशिक, एस०एम०आई०, श्रीमती शिवानी, श्री राजेश रोहिला, अर्न्तविभागीय समिति के सभी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ