सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामशरण दास की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आज अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामशरण दास की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पूर्व मंत्री सरफराज खान एवं प्रदेश सचिव मजाहिर राणा ने कहा कि चौधरी रामशरण दास पार्टी के मजबूत स्तंभ थे जिन्होंने आजीवन पार्टी की सेवा करते हुए उसे मजबूत करने का काम किया वह हमारे मार्गदर्शक रहे जिनके आदर्श और विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा का का।म कर रहे हैं। नगर विधानसभा प्रभारी पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बृजेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता चौधरी ने कहा कि पार्टी को अपने खून पसीने से सीचने वाले श्री दास ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का साथ देकर पार्टी को वट वृक्ष का रूप प्रदान किया और उनके कार्यों को कभी बुलाया नहीं जा सकता केवल हम उनके विचारों से सिद्धांतों का अपनाकर उन्हें याद कर सकते हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने श्री दास को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि साधारण व्यक्तित्व के धनी चौधरी रामशरण दास आज भी उनके आदर्श विचारों में विद्यमान है जिनको कभी वह भूल नहीं सकते आज भी वह श्री दास के आदर्श और विचारों पर चलते हुए राजनीति कर रहे हैं।वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी डॉक्टर फुरकान गोरी चौधरी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महजबी खान सुशील सापला परवेज प्रधान आशीष प्रधान विनोद नायक हाजी खुर्शीद शिवकुमार गुर्जर फौजी श्याम पाल शाहिद मंसूरी कयूम धोबी पारस तगड़ा जोगिंदर सिंह बंटी वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ