तारीख पर तारीख मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, नाला निर्माण न होने से रोष
उन्होंने कहा कि दिसंबर में भी इसी मांग को लेकर नगर पालिका में नारेबाजी की थी। जिस पर उन्हें जल्द नाले के निर्माण होने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनके वार्ड में जल निकासी की समस्या ज्यों कि त्यों खड़ी है। बरसात में पानी घरों में घुसता है, बरसात के मौसम में कई लोगों के घरों से सांप, बिच्छू आदि भी निकल चुके हैं। बच्चों के बाहर खेलने के वक्त भी उन्हें खतरा सताता रहता है।पानी के कारण ऊपर से जा रही बिजली की लाइन के टूटकर गिरने से भी आने वाले कल में हादसा ना हो जाए यह भी खतरा हमेशा बना रहता है। वही वार्ड वासियों ने धरना प्रदर्शन के बीच चेयरमैन कोमल पंवार को बुलाने की मांग की। लेकिन वह धरना दे रही जनता के बीच नहीं पहुंची जिससे वार्ड वासी और भी आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि जब तक पालिका चेयरमैन इस मामले को लेकर लिखित में कोई आश्वासन नहीं देती और जल्द इसका समाधान नहीं करती तो वह करना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। नगर पालिका में चल रहे धरने के बीच पहुंचे सभासद व प्रतिनिधि नीलू सैनी, सचिन चौधरी, अनिल कुमार, नवीन पंवार, तरुण चौधरी, सौरभ कश्यप आदि ने अपना समर्थन वार्ड नंबर 8 के वासियों को देते हुए कहा कि वह उनके साथ हैं, उनकी भी मांग है कि नाले का निर्माण कराया जाए और इस समस्या का समाधान हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनके वार्ड में भी जो कार्य हो रहा है वह सीधा चेयरमैन के द्वारा कराया जा रहा है और कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ