Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा कांग्रेस संगठन को ब्लॉक, पंचायत एवं बूथ स्तर तक मजबूत करें-श्रीनिवासन

युवा कांग्रेस संगठन को ब्लॉक, पंचायत एवं बूथ स्तर तक मजबूत करें-श्रीनिवासन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

गाजियाबाद -उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवासन बी.वी., उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस पारस शुक्ला एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षगण शामिल हुए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवासन ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के लोकतांत्रिक ढंग से हुए चुनावों के पश्चात कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है । उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए सभी से अपनी जिम्मेदारियो को ईमानदारी और कर्मठता से निभाने की अपील की। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवासन एवं प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने युवा कांग्रेस संगठन को ब्लॉक, पंचायत एवं बूथ स्तर तक मजबूती के साथ खड़ा करना के लिए रणनीतिक चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों कार्य योजना के अनुसार कार्य करने की सलाह दी। सांसद काजी इमरान मसूद ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी संगठन की रीढ़ होती है और हमारे नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी हमेशा सभी वर्गों के नागरिकों के साथ युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक उठाते है, जिससे प्रभावित होकर देश के युवा आज कांग्रेस के साथ जुड़कर सहयोग के लिए आतुर है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने की अपील की। सहारनपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के साथ जनपद से संदीप डाबरे, जॉनी बिरला, राजन बिरला, आयुष गोदियाल, अनिरूद गुरंग, मनीष, योगेश कुमार आदि भी गाजियाबाद मीटिंग में पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ अंडर-19 T20 वूमेन ट्रॉफी टीम में चयन