Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

 सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


सहारनपुर-माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत के आयोजन से न्यायिक अधिकारीगण सभाकक्ष में माननीया जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती बबीता रानी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर माननीया जनपद न्यायाधीश महोदय ने कहॉ कि आज हम राष्ट्रीय लोक अदालत के महापर्व पर पूर्व की भाति एकत्रित हुए है हम सभी का उददेष्य आम नागरिको को सुलभ एवं संस्ता न्याय प्रदान करना है राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ वादकारियों को पहुॅचाना है मै सभी न्यायिक अधिकारीगण से अपेक्षा करती हॅू कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक लाभ वादकारियो को प्रदान करें । बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता व महासचिव श्री निशांत त्यागी ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद थें ।राष्ट्रीय लोक अदालत के आम जनता हेतु पेयजल व्यवस्था नगर निगम की ओर से तथा आमनागरिको के स्वास्थ्य की जाँच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से की गयी।आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में श्रीमती बबीता रानी माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया के 01 वाद, श्री अम्बर रावत माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद के 43 वाद, परिवार न्यायालय के 51 वाद, अतिरिक्त परिवार न्यायालय के 68 वाद, श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा, प्रथम अपर जिला जज ने 01 वाद श्री मौ0 अहमद खान, अपर जिला जज के 05 वाद श्री प्रकाश तिवारी, अपर जिला जज के 02 वाद श्री शाश्वत पाण्डेय, अपर जिला जज के 717 वाद श्री पिंकू कुमार कुमार अपर जिला जज के 05 वाद श्री महेश कुमार अपर जिला जज के 03 वाद, श्री आलोक शर्मा अपर जिला जज ने 04 वाद, श्री आसिफ इकबाल रिजवी अपर जिला जज के 08 वाद, श्रीमती आराधना कुशवाहा अपर जिला जज के 26 वाद, श्री संजय कुमार, अपर जिला जज के 02 वाद, श्री विकास अपर जिला जज के 23 वाद, श्री कमलदीप, अपर जिला जज के 26 वाद, श्री सौरभ श्रीवास्तव लघुवाद न्यायाधीश के 08 वाद, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 2396 वाद, श्री पप्पू कुमार सिंहॅ सिविल जज (सी0डि0) के 190 वाद, श्री आशुतोष तिवारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के 2259 वाद, श्री आशीष पाण्डेय, तृतीय अपर सिविल जज (सी0डि0) के 04 वाद, श्रीमती विदुषी मेहरा, चतुर्थ अपर सिविल जज (सी0डि0) के 02 वाद, श्रीमती मीनल चावला एसीजेएम द्वितीय के 1303 वाद श्रीमती प्रियका वर्मा एसीजेएम तृतीय के 439 वाद,श्री अमित कुमार वर्मा प्रथम अपर सिविल जज एसडी के 65 वाद, श्री मौ0 आरिफ सिविल जज एसडी / एफटीसी के 251 वाद, सुश्री आकाशा तिवारी सिविल जज जेडी नगर के 17 वाद श्री देवेश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के 568 वाद सुश्री स्वेता यादव, सिविल जज ( जू० डि0) हवाली के 07 वाद, श्रीमती करिश्मा जयसवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के 481 वाद श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा चतुर्थ अपर सिविल जज ( जू० डि0) के 252 वाद श्री विरेश कुमार सोनकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के 507 वाद, श्री सुमित गुप्ता पचंम अपर सिविल जज जेडी के 154 वाद श्री रतन शेखर निर्मल, प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0) के 75 वाद श्री एल०के० राठी अतिरिक्त जज एनआईएक्ट के 311 वाद, स्थायी लोक अदालत के 07 वाद एवं श्री नरेन्द्र कुमार यादव ग्राम न्यायालय बेहट के 140 वाद निस्तारित हुये ।

इसके अतिरिक्त श्री परमिन्दर सिहॅ सिविल जज एसडी / एसीजेएम देवबन्द जेडी / जेएम देवबन्द के 20 वाद एवं श्री 07 वाद निस्तारित हुए । प्रशासन के कुलके .60 वाद, श्री नितिन सिहॅ सिविल जज प्रिंस जिदंल, अपर सिविल जज ( जू० डि0) के 430756 वाद निस्तारित हुए बैको के लोन सम्बन्धी प्रिलिटिगेशन वाद के 2988 वाद निस्तारित हुए।इस प्रकार आज कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.07.2024 एवं 11.07. 2024 व 12.07.2024 दिसम्बर को आयोजित हुई विशेष पैटी आफेन्स की विशेष लोक अदालत को सम्मिलित करते हुए 446779 वादों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक एवं बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कोर्ट स्टाफ एवं वादकारीगण का पूर्ण सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर