Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार होने चाहिएं-विधायक देवेन्द्र निम

निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार होने चाहिएं-विधायक देवेन्द्र निम

सभासदों ने भी विधायक देवेन्द्र निम को दिए सुझाव 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि नगर की जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य निर्धारित मानक के अनुसार किए जाएं।

नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बोर्ड की बैठक में विधायक देवेन्द्र निम ने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों व आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।देवेंद्र निम ने कहा कि नगर पंचायत के माध्य्म से क्षेत्रवासियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिएं।सफाई व्यवस्था और जलापूर्ति सुचारू रूप से होनी चाहिए।निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार होने चाहिएं।नगर पंचायत कार्यालय में अपने लेकर आने लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनके काम अतिशीघ्र किए जाएं।सभी अपनी ज़िम्मेदारी समझें और कोई भी लापरवाही न करे।विधायक ने शहरीपुल-देवबंद रोड तक बनी सड़क में गुणवत्ता की कमी रखने वाले ठेकेदार के प्रति कार्रवाही की जानकारी भी ली।उन्होंने सभासदों से सुझाव मांगे तो सभासद रेखा रानी ने जलापूर्ति की समस्या रखी।अन्य सभासदों ने भी सुझाव दिए।इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, चेयरपर्सन श्रीमती रेणु बालियान, चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार,नदीम अहमद,सचिन रोहिला, सोनू चौधरी, आफ़ताब मलिक,संदीप सैनी,

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

माननीय विधायक जी रामपुर मनिहारान में एक कार्य ऐसा दिखा दो जो पूरे मानकों से हुआ हो ऐसा एक भी कार्य नगर पंचायत द्वारा नही हुआ आप चाहे तो पिछले हुए कार्यों की जॉच करा ले सभी कामों में 70% भ्रष्टाचार हुआ है विजय कुमार जैन 9871067185
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सरसावा एयरपोर्ट का वाराणसी से किया गया वर्चुअली लोकार्पण