सेवानिवृति पर रोडवेज कर्मचारियों को पगड़ी पहनाकर दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्ट-एसडी गौतम
कोर्ट रोड़ पुल के निकट स्थित डिपो कार्यशाला परिवहन निगम परिसर में रोडवेज कर्मचारियों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) जोगेंद्र सिंह ने दोनो कर्मचारियों को विदाई देते हुए कहा कि आप द्वारा विभाग को दी गई सेवाएं अनुकरणीय है क्योंकि कर्मचारी भले ही नौकरी से रिटायर हो जाए लेकिन उसका अनुभव विभाग कों हमेशा मिलता रहता है। उन्होंने दोनो कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीनियर फोरमैन चंदकिरण बर्मन ने कहा कि भारतवर्ष में सेवाएं शुरू करने में महापुरुषों और क्रांतिकारी संघर्षशील योद्धाओं का बड़ा योगदान है और जो साथी आज रिटायर हो रहे है वो अब सामाजिक आंदोलन में सक्रिय होकर भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। विदाई समारोह में ज्ञानचंद मौर्य ने 28 वर्ष व राजन सिंह ने अपने 27 वर्ष के विभागीय अनुभव साझा कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरएम जोगेंद्र सिंह व संचालन उदयवीर सिंह ने किया। समारोह में परमाल सिंह गोंदवाल, सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, रमेश चंद, पत्रकार एसडी गौतम व अमित कुमार ने भी विचार व्यक्त कर दोनो कर्मचारियों को फूलमालाओ से लाद पगड़ी पहनाकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान रामपाल सिंह गौतम, देशराज सिंह, टीआई अजय कुमार, हुकमसिंह, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, इंद्रपाल, तेजपाल, एड. रोहित मौर्य, चंद्रपाल, अनिल कुमार, दयाराम, सतीश कुमार, शाहिद, टिशु वालिया, राजकुमार प्रधान, विनायक, प्रदीप कर्णवाल, मुल्कीराज, विपिन वालिया, कौशिक वालिया, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, कुलदीप, दीपक, सुखपाल, प्रशांत मौर्य, बाहु, विक्रांत चंवरवंशी पिंटू, दिव्या भारती, अर्चना, रेशमा, सीमा, कुसुम नेगी व छवि गौतम समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ