पुलिस की गोली लगने से एक वांछित बदमाश घायल/गिरफ्तार,दूसरा फरार,
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
थाना सदर इंस्पेक्टर सुबे सिंह कल देर रात अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर थे,कि अचानक पुलिस टीम चेकिंग करते करते जैसे ही मिनी बाईपास चौराहे पर पहुंची,तो सामने से बाईक सवार दो सदिंग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को गांव मवि खुर्द की और से आते दिखाई दिये,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो,यह दोनो व्यक्ति नहीं रूके,कि अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए चुन्हैटी की तरफ भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया एवं जब पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई,तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई,पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगी से घायल हुआ,जिसकी पहचान मोण्टी उर्फ अभिषेक पुत्र सुनील निवासी गलीरा सहारनपुर के रूप में हुई है जो 3 जुलाई को एक महिला के साथ हुई लूट के मुकदमें अपराध सख्यां धारा 304 बीएनएस का वांछित अभियुक्त था,जिसकी पुलिस को भी तलाश थी।इस बदमाश का एक अन्य साथी अधेंरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा,जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती किया गया।गिरफ्तार अभियुक मोण्टी उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानो पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे मोके से लूट की पुलिस में प्रयुक्त बाईक बिना नम्बर प्लेट,एक देशी तमंचा जिंदा एवम खोखा कारतूस,लूट का सामान एक मोबाइल फोन,पर्स जिसमें कुछ रूपए व अन्य सामान व एक चाबी बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ