Ticker

6/recent/ticker-posts

एमएसपी का जब तक लिखित मे कानून नही बनता तब तक किसानों का भला नहीं होगा-नीरज चौधरी

 एमएसपी का जब तक लिखित मे कानून नही बनता तब तक किसानों का भला नहीं होगा-नीरज चौधरी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भाकियू पथिक की मासिक मीटिंग कलेक्टरेट परिसर में हुई जिसमें  अध्यक्षता जोनी मुखिया व संचालन मांगे राम शर्मा ने किया 

मीटिंग में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि एमएसपी (नयूनत समर्थन मूल्य ) लिखित मे कानून जब तक नही बनता तब तक किसानों का भला नहीं होगा भाजपा सरकार ने दिल्ली किसान आन्दोलन के दौरान कहा था की किसानों को एमएसपी पर कानून बनायेंगे लेकिन आज तक कोई कानून नही बनाया जिसका खमियाजा उत्तर प्रदेश मे लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के अधिकतर सासंद चुनाव हार गये मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम जिलाधिकारी सहारनपुर को ञापन सौपा जिसमे एमएसपी नयूनत समर्थन मूल्य लिखित मे कानून बने किसानों के गन्ने का भुगतान ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशालाओै मे भिजवाया जाये रेलवे अंडर पास पर टीन शौड डलवाई जाये -रामपुर मनिहारन ब्रिज हाईवे के ओवर ब्रिज को शीघ्र  बनवाया जाए जनपद सहारनपुर में आधार केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए  किसानों व मजदूरों सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए   किसानों के कर्ज माफ किया जाए जनपद सहारनपुर के देहात क्षेत्र  में  सरकारी जमीन व तालाबों वृक्षारोपण खाद के गड्ढे  से अवैध कब्जे हटाई जाए किसानो  और मजदूरों की 60 वर्ष के बाद वृद्धा पेंशन ₹10000 प्रतिमा की जाए जनपद  सहारनपुर के प्राइवेट स्कूलों द्वारा अधिक फीस वसूली के खिलाफ सरकार द्वारा ठोस कदम उठाया जाए  सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच कर कर बच्चों की शिक्षा व दाखिले की जानकारी ली जाए ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, जोनी मुखिया, धीरेन्द्र चौधरी,  सोमवीर राणा जिलाध्यक्ष, शेर सिंह मंडल अध्यक्ष, रजनीश कुमार, प्रदीप, तकी चौधरी, सुशील कुमार, अकित पंवार, राकेश, परमवीर, कपिल ,यशपाल सिंह आदि मौजूद र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत