जिला न्यायालय नव स्थापित फायर फाइटिंग एवं फायर अलार्म सिस्टम का हुआ ई- लोकार्पण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
कार्यक्रम में श्री अम्बर रावत, पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0, द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम की महत्ता एवं न्यायालय में पत्रावलियों की सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया । सचिव बार एसोसिएशन द्वारा उनके उद्बोधन में जिला न्यायालय तथा बार एसोसिएशन की आपसी सामंजस्यता को प्रतिबिंबित किया गया और इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक स्थापना पर धन्यवाद दिया गया । अधिशासी अभियंता, श्री ओम प्रकाश द्वारा फायर फाइटिंग एवं फायर अलार्म सिस्टम के तकनीकी पक्षों, मुख्य उपकरणों तथा विशेषताओं के बारें में अवगत कराया गया । माननीय जिला न्यायाधीश महोदया द्वारा माननीय न्यायमूर्ति का परियोजना के सम्पन्न कराने में दिये गये मार्गदर्शन हेतु उनका धन्यवाद किया गया एवं उक्त परियोजना के महत्व और आवश्यकता के बारे में संक्षिप्त में बताया गया माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला न्यायालय सहारनपुर में स्थापित उक्त परियोजना का ई-लोकार्पण किया गया, तथा परियोजना के उद्देश्य और लक्ष्य को स्पष्ट किया गया । माननीय न्यायमूर्ति द्वारा कार्यदायी संस्था को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उक्त स्थापित प्रणाली का समय- समय पर मॉक ड्रिल व उचित रख-रखाव पर बल दिया गया, जिससे अग्निशमन प्रणाली सुचारु रुप से प्रभावशाली बनी रहे
0 टिप्पणियाँ