Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान कल लखनऊ में थामेंगे सपा का दामन

पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान कल लखनऊ में थामेंगे सपा का दामन

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सम्मुख लेंगे सपा की सदस्यता

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-आखिरकार तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए है पश्चिम यूपी के कद्दावर नेता में शुमार पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान कल समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे है।पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान कल सपा के लखनऊ कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों सहित विधिवत पार्टी में शामिल होंगे।हाजी फजलुर रहमान के समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले शामिल होने से पश्चिम यूपी में समाजवादी पार्टी की पीडीए मुहिम को बड़ी कामयाबी हासिल होगी।

आपको बता दे कि हाजी  फजलुर रहमान एक बेदाग छवि के सरल स्वभाव के धनी व्यक्तिव वाले नेता में गिने जाते है। हाजी फजलुर रहमान  जनमानस के हर दुख-सुख में  कई दशकों से सम्मालित होते आ रहे है और जनता की सेवा हो या अन्य कोई भी समस्या हो वो हर समय उपलब्ध रहते है!बताते चले कि 2017 के महापौर चुनाव में हाजी फजलुर-रहमान बहुत कम मतों से हारने के बावजूद भी जनता के बीच बने रहे जिससे उनकी लोकप्रियता और विश्वासनीयता बढ़ी और सहारनपुर की आवाम ने उन्हें  2019 अपना सांसद चुना हालाकि किन्ही कारणवश वो 2024 का चुनाव नही लड़ पाए थे मगर उसके बावजूद पूरा सहारनपुर लोकसभा चुनाव उनके इर्द-गिर्द ही सिमटा रहा।पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान के इसी सियासी रुतबे, उनके कद के साथ उनकी बेहद सरल और सहज छवि के कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उनके कायल है और बीते लोकसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अखिलेश हाजी फजलुर रहमान को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए बेहद इच्छुक और उत्साहित है। सपा सुप्रीमो आज 4 जुलाई को अपनी उपस्थिति में पश्चिम यूपी के इस कद्दावर नेता को अपनी पार्टी में शामिल कर आगामी दिनों में उनके कद के अनुरूप कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से  प्राप्त हो रही है।गौरतलब है कि हाजी फजलुर रहमान ने सपा मुखिया की कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के लिए चुनाव में जमकर प्रचार किया था।समाजवादी पार्टी की विचारधारा को और आगे बढ़ाने का काम करूंगा:हाजी फजलुर रहमान पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा से ही गरीब, किसान मजदूर और शोषित वर्ग की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम किया है।हाजी फजलुर रहमान ने आगे कहा कि वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ सपा सुप्रीमो के हाथो को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर