Ticker

6/recent/ticker-posts

जनता महंगाई, बेरोजगारी,भृष्टाचार,पेपर लीक,जैसे वास्तविक मुद्दों को लेकर जागरूक हो रही-क़ाज़ी अब्दुल बासित

जनता महंगाई, बेरोजगारी,भृष्टाचार,पेपर लीक,जैसे वास्तविक मुद्दों को लेकर जागरूक हो रही-क़ाज़ी अब्दुल बासित

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस और गठबंधन की जीत से साबित हो गया है कि अब जनता देश के वास्तविक मुद्दों पर मतदान कर रही है और अब समय कांग्रेस गठबंधन का है।

मौहल्ला सराय स्थित अपने निवास पर वार्ता करते हुए सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के ख़ास माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन क्या हुआ यह सबने देखा है।जो वीडियो सोशल मीडिया पर आई वह बेहद दुखदाई थी और उसे शब्दों में बयान करना भी अच्छा नहीं लगता।लेकिन उस सबके बावजूद कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी की जीत वो करिश्मा है जिसे देखना और उससे सबक़ लेना चाहिए कि ज़ुल्म ज़्यादती का दौर ज़्यादा दिन का नहीं होता।उन्होंने कहा कि इसी तरह कांग्रेस गठबंधन ने अधिकांश सीटें उपचुनावों में जीती हैं जो ये साबित करता है कि अब जनता महंगाई, बेरोजगारी,भृष्टाचार,पेपर लीक,चिकित्सा-स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों को लेकर जागरूक हो रही और उसे अब भरमाया नहीं जा सकता।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि झूठ हो या ज़ुल्म ज़्यादती इनका दौर ज़्यादा दिन का नहीं होता।भारत जैसे देश में जहाँ गंगा जमुनी तहज़ीब को मानने वाले रहते हैं यहाँ तो मुहब्बत ही फले फूलेगी।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों और कई राज्यों के विधानसभा उपचुनावों ने देश की जनता की सोच में बदलाव ला दिया है निश्चित रूप से आने वाला समय कांग्रेस और गठबंधन का होगा।इस दौरान राशिद मलिक,इनाम अहमद,अंकित कश्यप मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।