दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ उनका सम्मान किया जाना चाहिए-सुरेंद्र कुमार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ उनका सरंक्षण भी किया जाना चाहिए ताकि वे स्वयं को हमारे साथ सहज महसूस करें।शिक्षा और खेल में भी उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिएं।उन्होंने कहा कि स्पर्श दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से आए ग्रुप कैप्टन सूर्य प्रकाश ने कहा कि दिव्यांग परमात्मा के निकट होते हैं।उनकी तीसरी आँख खुली होती है।और वे सब कुछ अनुभव करते हैं।उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुमारीज़ का यह अभियान दिव्यांग जनों के प्रति समानता का व्यवहार, सरंक्षण और सशक्तिकरण करने का है।बीके रानी दीदी,बीके संतोष दीदी ने कहा कि विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि आपकी मेहनत के कारण ये बच्चे बिना देखे किताब पढ़ रहे हैं।खेल रहे हैं और अपने आवश्यक कार्य कर रहे हैं।ये एक महान कार्य है।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल ने कहा कि हम शिक्षा के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।जिससे बच्चों में मनोबल और आत्मशक्ति बढ़ती है।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग भी लिया।आशु,कीर्ति,प्रभा,आदित्य,कमलेश, कविता,मोहित, सुशील कुमार, जनक सिंह,कोमल आदि बहन भाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ