श्री काशीनरेश यादव का विदाई समारोह का किया आयोजित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक एवं संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की स्थानीय मंडलीय खेल कार्यालय में उपक्रीड़ाधिकारी एवं जूडो छात्रावास के प्रशिक्षक श्री काशीनरेश यादव का विभागीय स्थानांतरण जनपद हाथरस हो गया है इस अवसर पर क्रीड़ाभारती के विभाग संयोजक रविकांत धीमान ने कहा की काशीनरेश यादव पिछले 14 वर्षों से जनपद में तैनात रहे इस अवधि में उनकी कार्यशैली एवं व्यव्हार बहुत अच्छा रहा दीपक गुप्ता ने कहा की अपने कार्यकाल में श्री यादव ने कई राष्ट्रीय पदक विजेता तैयार कर जनपद एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है, उम्मीद है हाथरस में भी आपके द्वारा जूडो के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे ! इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के सचिव संदीप गुप्ता, जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव फुरकान अहमद, उपक्रीड़ाधिकारी श्री अश्वनी त्यागी, जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव सोनवीर सिंह,Brand असद, शिवनंदन, अश्वनी श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सीमा, जयश्री गुप्ता, रुपेश श्रीवास्तव, आदि स्टेडियम का समस्त स्टाफ एवं समस्त जूडो खिलाड़ी उपस्तित रहे
0 टिप्पणियाँ