कांवड़ियों हेतु लगाया गया मेडिकल शिविर
रिपोर्ट-एसडी गौतम
सहारनपुर- शहर के देहरादून रोड स्थित संत गुरु रविदास छात्रावास पर भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कांवड़ियों हेतु एक मेडिकल शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
जानकारी देते हुए भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व शिविर संयोजक जयराम गौतम प्रधान ने बताया कि परोपकार की भावना से ट्रस्ट द्वारा यह मेडिकल शिविर लगाया गया है जिसका उद्देश्य शिव भक्तों की सेवा करना है। मेडिकल शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब की टीम द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस दौरान रोटरी क्लब प्रधान दीपक पोपली, तपेश ममगई, चैयरमेन दीपक सचदेवा, कथावाचक गुरुदास, महात्मा मांगेदास, रोटेरियन संजय सिंघल, दिनेश बालियान, पत्रकार कुनाल चौधरी, पत्रकार सुबोध भोंसले, जिलाध्यक्ष भावना सिंह, काजल, प्रिंस प्रधान, इलू बर्मन, शुभम मनोहरपुर, रूपक खुराना व सोनू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ