Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता ही संचारी रोगों के खतरे से बचाव का बेहतर उपाय-विजयपाल सिंह

जागरूकता ही संचारी रोगों के खतरे से बचाव का बेहतर उपाय-विजयपाल सिंह

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचन्द सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय और स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए।

संचारी रोग नियंत्रित अभियान के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गोड़,भाजपा नेता कृष्ण चंद्र सैनी,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी,विजयपाल सिंह,डॉ अजीत राठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा की जागरूकता ही संचारी रोगों के खतरे से बचाव का बेहतर उपाय है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अभियान नहीं बल्कि ऐसा अनुष्ठान है जो प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए किया जा रहा है।सफाई के प्रति जागरूकता हमारे परिवार व समाज को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को ग्राम प्रधानों व जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समय पर निस्तारण कराना चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड़ व डॉ0 अजित राठी ने कहा कि संचारी रोगों के खिलाफ अभियान में एक साथ कई विभागों का आना महत्वपूर्ण है। सम्बंधित विभागों के लोग घर-घर जाएंगे और लोगो को इसके खतरे से अवगत कराने के साथ ही बचाव के लिये भी जागरूक करेंगे। गंदे पानी का सेवन, घर के आसपास जल-जमाव जैसी छोटी-छोटी बातों के प्रति हम सजग हो जाए तो बड़े खतरे से बच सकते हैं।इस दौरान समस्त ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।बैठक का संचालन मनोज कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज