Ticker

6/recent/ticker-posts

भारी बारिश के चलते कावड़ मार्ग पर जलभराव,एसडीएम ने दिए दिशा निर्देश

भारी बारिश के चलते कावड़ मार्ग पर जलभराव,एसडीएम ने दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सरसावा- नगर के अंबाला मार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हो गया। जिसकी सूचना लगते ही मौके पर पहुंची नकुड़ एसडीएम ने निरीक्षण किया तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि से पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

बुधवार को नगर में अचानक मौसम का मिजाज बदल जाने से मूसलाधार बारिश हो गई। जिससे नगर के अंबाला मार्ग पर जल भराव हो गया। जल भराव होने से बरसात का पानी लोगों की दुकानों एवं घरों में घुस गया। जिसे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वही अंबाला मार्ग कावड़ मार्ग है, इस पर जल भराव होने की सूचना मिलते ही नकुड़ एसडीएम संगीता राघव मौके पर पहुंची और जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार से बात की तथा नगर में होने वाले जल निकासी के समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। नकुड़ एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि उन्होंने निकासी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ईओ,अध्यक्ष प्रतिनिधि, थाना प्रभारी को लेकर निरीक्षण किया है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि चिलकाना चौक से लेकर सरसावा नगर के बाहर तक नालों की दोबारा स्लैब उठाकर सफाई की जाए। सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही ना बरती जाए। पांच दिन बाद कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। ऐसे में पानी का जल जमाव रोड पर दोबारा ना हो या उसकी निकासी जल्दी हो इसके गंभीरता से सफाई की जाए। कहा कि वह एक बार फिर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर