अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल- स्टेट हाईवे 59 पर चौधरी पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार पुत्र अमरसिंह व रोशन पुत्र वेदपाल निवासीगण पनियाली कासिमपुर तथा मनीष कुमार पुत्र रामकिशन निवासी गढ़ी ताजपुर थाना नागल अपनी स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि जैसे ही वह देवबंद हाईवे पर कस्बा नागल में चौधरी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो पीछे तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ