डीएम एवं एसएसपी ने लिया भूतेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए व्यवस्थाओं का जायजा
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भूतेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान द्वारा आगामी शिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के तहत भूतेश्वर मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने मंदिर में पूर्जा अर्चना की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान ने कहा कि शिवालयों में आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। उन्होने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें।
0 टिप्पणियाँ