Ticker

6/recent/ticker-posts

टीबी विभाग ने टीबी उन्मूलन के लिए धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील

 टीबी विभाग ने टीबी उन्मूलन के लिए धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत आह्वान को पूरा करने के उद्देश्य को लेकर आज जिला क्षय अधिकारी कार्यालय मे विभिन्न धर्मों को धर्मगुरुओ को आमंत्रित किया गया था जिनमे सूर्यवंशी अखाड़े के पंडित धीरजानंद स्वामी, सनातन सेवा दल के आचार्य रोहित वशिष्ठ, माता अनपूर्णा मंदिर से आचार्य दीपक सिंह, जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फ़रीद, अरबी मदरसे के प्रबंधक मौलाना साजिद, किला नवाबगंज से मोहम्मद आलम, गुरुद्वारा सिंह सभा के हेडग्रंथी ज्ञानी अमरपाल सिँह जी, गुरुद्वारा कलगीधर सभा से ज्ञानी जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे 

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा अरविन्द, डी पी पी एम कॉर्डिंनेटर परविंद्र यादव, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने धर्मगुरुओं से टीबी उन्मूलन मे सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज़ को या अभियान के दौरान लोगो के घरो मे जाकर ज़ब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर के लोगो का नाम उम्र या टीबी के लक्षण पूछती है तो कभी कभी लोगो को भ्रान्ति होती है कि इतना कुछ क्यों पूछ रहे ऐसे मे धर्म विशेष के गुरुओं को जनता को स्वास्थ्य विभाग कि टीम को सहयोग करने कि अपील बहुत सहयोग करती है इसके अलावा मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारो के कार्यकमो मे भी 1-2 मिनट मे लोगो को यह अपील की जा सकती है कि टीबी के लक्षण पाये जाने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच एवम इलाज कराने से अपने घर, पड़ोस और क्षेत्र के लोगो मे टीबी का रोग फैलने से बचाया जा सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।