Ticker

6/recent/ticker-posts

मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

 मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की है।

भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुँचे और उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में नगर के विभिन्न मौहल्लों में जल भराव की समस्या का समाधान किए जाने,नगर की पीरबनी कॉलोनी व आज़ाद कॉलोनी नाले नालियां,पानी की निकासी व सड़कें बनवाए जाने,नगर पंचायत द्वारा वार्डो में कराए गए मरम्मत कार्य के बाद कुछ वार्डो में स्थिति पहले जैसी होने के कारण दोबारा उन्हीं ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराए जाने या उनसे पैसे की रिकवरी कराए जाने,भीषण गर्मी के बावजूद नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर वाटर कूलर न रखवाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए पानी की व्यवस्था कराए जाने,शहरीपुल से देवबंद रोड तक नगर पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क के कुछ दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क की जाँच कराने व भृष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाही किए जाने,शहरीपुल से पीठबाज़ार वाले मार्ग पर नाले बन्द होने के कारण वहाँ रहने वाली गंदगी और पानी से होने वाली समस्या से निजात दिलाए जाने की माँग की गई है।इस दौरान शहीद अहमद,अनवर अली,सलीम ख़्वाजा,शावेज़ मिर्ज़ा,एजाज़ राय,अकरम प्रधान,फिरोज़ अहमद,अब्दुल बासित, नदीम, फैजान,मेहरबान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नारी सम्मान मेरी प्राथमिकता -सभासद इमराना मलिक