कृषक कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का उठाएं लाभ - मुकेश चौधरी
रिपोर्ट-आरिफ खान
मुख्य अतिथि विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कृषकों से आहवान किया की कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाएं और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक कृषक तक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते रहें। कृषि संबंधी योजनाओं को पंचायत भवन आदि पर लिखवाया जाए जिससे हर कृषक जागरूक हो सके। इस अवसर पर श्री अन्न के मिनीकिट भी निशुल्क कृषकों में वितरण किए गए। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम संचालित है सभी कृषक भाई मक्का की फसल को अपनाकर अतिरिक्त ला प्राप्त कर सकते हैं। विषय वस्तु विशेषज्ञ भूपेंद्र मलिक द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न यंत्रों पर अनुदान कैसे प्राप्त किया जाए विस्तार से कृषकों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष चौधरी जी मंडल अध्यक्ष भाजपा ने की। कार्यक्रम में श्री साहब सिंह सैनी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री राजसिंह माजरा विधायक, श्री पवन सिंह राठौर, श्री पवन सिंह रावल, डॉ राकेश कुमार उप कृषि निदेशक, श्री पवन कुमार एडी मृदा परीक्षण, भूपेंद्र मलिक विषय वस्तु विशेषज्ञ सूर्यकांत राठी श्री शिव कुमार श्री सतपाल सिंह सहित गोष्ठी में 260 से अधिक कृषकों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ