कांग्रेसजन ने महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को संसद में विपक्ष कदापि बर्दाश्त नहीं है, क्योंकि कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सरकार से नीट-नेट के पेपर लीक होने के साथ-साथ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, मणिपुर आदि ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछते हुए मुद्दों पर बहस की मांग करते हैं। जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि अब हद तो तब हो गई जब राहुल गांधी ने संसद में भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे का पर्दाफाश किया, जिससे तिलमिलाकर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों और कांग्रेस के नेताओं के घरों को निशाना बनाना शुरू किया । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के आवास के बाहर भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों के उग्र प्रदर्शन को अराजक बताते हुए इसकी घोर निंदा करते हुए भय का माहौल बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की । पूर्व राज्य मंत्री शायन मसूद ने कहा कि जिस तरह से माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर सरकारी संरक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन का अशोभनीय कृत्य हुआ है, उसका एकमात्र मकसद प्रदेश अध्यक्ष जी के परिवार में भय व्याप्त करना है । हम कांग्रेसजन इस ओछी हरकत को कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह संवैधानी जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी परिवार के लिए संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें ।उपस्थित कांग्रेसजनों को प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा आदि ने भी संबोधित करते हुए, भाजपा की इस भय फैलाने वाली ओछी हरकत की निंदा की।प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शायान मसूद, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, अक्षय चौधरी, संदीप चौधरी, भानु राणा, रजनीश प्रधान, रजत कोलकी, सचिन राना, मधु सहगल, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा, इकराम खान, धर्मपाल जोशी, सेवादल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, उपमा सिंह, अनिरुद्ध गुरूग, आरिफ मंसूरी, प्रभजीत सिंह, सतपाल बर्मन, भूपेंद्र सैनी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ