Ticker

6/recent/ticker-posts

कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कीर्ति स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि

 कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कीर्ति स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सरसावा-कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कीर्ति स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

कस्बे के झंडा चौक स्थित कीर्ति स्तंभ पर शुक्रवार देर शाम पूर्व सैनिक एसोसिएशन सरसावा ने मोमबत्ती प्रज्वलित कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके प्रवीण चौहान, अरविंद चौहान, प्रवीण फौजी ने कहा कि सन 1999 में 26 जुलाई को भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना को खदेड़ कर कारगिल में पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चौकियों पर तिरंगा फहराया था। इस युद्ध में मां भारती के 527 बहादुर सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी। कहा कि सैनिकों को शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर एसोसिएशन के साहब सिंह चौहान, अमित राठौर, सुशील चौधरी, चरण सिंह तथा सुनील अग्रवाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज