Ticker

6/recent/ticker-posts

यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट-रमापति राम त्रिपाठी

यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट-रमापति राम त्रिपाठी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट देश और प्रदेश के विकास को गति देने वाला है

आज भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु रूपये 2.44 लाख करोड का आंवटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा व 23 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। वही शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आई०टी०आई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड रूपयें मिलने की संभावना है, उत्तर प्रदेश कों 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा, बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया हैं। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेलवपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रूपये दिए गए है। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई हैं इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है। यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि पीएम सूर्य योजना के तहत, उत्तर प्रदेश की 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास के योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रधानमंत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा।नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड रूपये मिलेंगे। यह राशि केंद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड रूपये के बजय 11,500 करोड रूपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड रूपये के बजाय 96,000 करोड रूपये आवंटित किए गए है उन्होने कहा कि विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने पर सरकार को घेरा जा रहा है लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए रूपये 2.44 लाख करोड का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश 3 ट्रिल्यन ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना में 18 गुना है। बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दा विहीन बनाने का काम करेगा। बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, महापौर डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक किशोर शर्मा, पवन संवाई, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विपिन चौधरी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बेटियां हमेशा से मान सम्मान का प्रतीक रही हैं-चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी