Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रावण के द्वितीय सोमवार में जल अभिषेक को उमड़ा भक्तो का सैलाब

 श्रावण के द्वितीय सोमवार में जल अभिषेक को उमड़ा भक्तो का सैलाब

शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जल अभिषेक,शिवमय हुआ माहौल

कई शुभ संयोगों से बढ़ा द्वितीय सोमवार व्रत का महत्व

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-शिवभक्ति को समर्पित पावन सावन माह  के द्वितीय सोमवार को महानगर के विभिन्न शिव मंदिरों में जल अभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सावन माह देवाधिदेव महादेव के अत्यधिक प्रिय होने के कारण इस माह का प्रत्येक दिन अपने आप में  कोई न कोई विशेष महत्व तो रखता ही है ।परंतु जल अभिषेक,व्रत, पूजा और अर्चना की दृष्टि से सोमवार को और अधिक विशेष माना गया हैं।

महानगर के विभिन्न शिव मंदिरो में श्रावण महीने दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरो में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने उमड़ी,भक्तो ने श्रद्धा और आस्था के साथ देवाधिदेव महादेव का गंगा जल ,तुलसी,धूप दीप आदि तत्वों से जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। शिवमंदिरो में सोमवार के मद्देनजर श्रद्धालु के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो कर देर शाम तक चलता रहा। शिवालयों से हर हर महादेव के उद्घोषो से वातावरण शिवमय बना रहा। महानगर के श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर,धोबी धाट ,श्री बागेश्वर महादेव मंदिर चकरोता रोड,श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर रानी बाजार ,श्री आशुतोष शिव मंदिर गुरुद्वारा रोड , सिद्ध पीठ माता गमां देवी मंदिर घरामी मंडी ,श्री सनातन धर्म मंदिर सुभाष नगर ,श्री विश्राम पूरी काल भैरव मंदिर, विजय नगर,  श्रीहरि मंदिर आवास विकास,श्री नारायण पूरी मंदिर गिल कॉलोनी सहित अनेक मंदिरो में श्रद्धालुओ ने भोले बाबा के दर्शन किए और बेलपत्र चढ़ा कर व्रत पूजन किया। उधर श्री नीलकंठ धाम के अधिष्ठाता महंत नीलकंठ शर्मा ने सोमवार को महादेव की कथा का वर्णन किया और कहा कि भोले बाबा अपने भक्तों द्वारा भक्ति से पूजन करने उनकी समस्त मनोकामना को पूर्ण करते है।  महंत नीलकंठ शर्मा ने कथा के महत्व को बताते हुए हुए कहा कि भगवान शिव की कथा श्रवण करना मानव जीवन के लिए अत्यंत सुखदायी होता है इसको सुनने से मन निर्मल होता है और घर परिवार मे सुख समृद्धि और शान्ति का वास होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक