Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सप्लाई इंस्पेक्टर श्री नरेंद्र पाल सिंह को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सप्लाई इंस्पेक्टर श्री नरेंद्र पाल सिंह को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण में हो रही धांधली के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में सप्लाई इंस्पेक्टर श्री नरेंद्र पाल सिंह  को ज्ञापन सौंपा

प्रत्येक राशन कार्ड धारक को यूनिटों की संख्या के आधार पर 1 से 2 यूनिट का कम राशन देने का काम किया जा रहा है। उक्त डिपो होल्डर गरीबों के राशन को डकार कर ब्लैक करने का काम कर रही है और गरीब कार्ड धारक लोगों को जबरदस्ती 60/- रूपये वसूल कर घटिया किसम का नमक, सर्फ व चाय पत्ती का पैकिट दे रही है। अगर कोई व्यक्ति या महिला 60/- रूपये देकर नमक, सर्फ और चायपत्ती का पैकिट लेने से मना करती है तो उनको डिपो होल्डर राशन देने से मना कर देती है और गरीब लोगों को राशन नहीं दिया जाता और कहती है कि पहले यह सामान खरीदना पडेगा फिर राशन मिलेगा। यह सामान सरकार की तरफ से और जिला पूर्ति कार्यालय की तरफ से आया हुआ है। गरीब लोग विवश होकर उक्त डिपो होल्डर का उत्पीड़न सह रहे है और घटिया किस्म का सामान खरीदने को मजबूर है। जबकि शासन की और से गेहूं और चावल वितरण के लिए आता है ना कि सर्फ, नमक, चाय पत्ती कुछ विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत के कारण उक्त डिपो होल्डर गरीब कार्ड धारकों के यूनिट काटकर राशन देकर व जबरदस्ती 60/- रूपये वसूल कर सर्फ व नमक देने का काम कर रही है जो पूरी तरह गैर कानूनी है और जबरदस्ती अनाधिकृत तरीके से 60/- रूपये वसूल करने का काम कर रही है। यही स्थिति अन्य राशन डिपो धारकों की भी है।विभाग की उदासीनता के कारण डिपो धारक आम जन को लूटने का काम कर रहे है।मामले को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए राशन वितरण के समय उक्त डिपो पर गोपनीय तरीके से स्वयं छापेमारी कर जांच करें और अनियमितता पाये जाने पर उक्त डिपो को निरस्त कर संतोषजनक विभागीय कार्यवाही करने का काम करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर