Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय मे हुआ ग्राम प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन

 ग्लोकल विश्वविद्यालय मे हुआ ग्राम प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम प्रधान सम्मान समारोह - 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें सहारनपुर जिले के प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्रधानों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य सहारनपुर जिले के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों को उनकी ग्राम पंचायत को शिक्षित करने, स्वच्छ और सुंदर बनाने एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का संयोजन आई.क्यू.ए.सी के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम का डॉ शोभा त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर अब्दुल रहमान उर्फ शालू चेयरमैन बेहट, चौधरी अय्यूब हसन बीजोपुरा, राकेश कुमार सडौली ब्लॉक अध्यक्ष, मोहम्मद् इशरार जिला पंचायत सदस्य,   जमील सभासद बेहट, श्यामलाल रामपुर कला, सुभावरी चौहान कोठरी बहलोलपुर  आदि नें भी अपने अपने विचार व्यक्त किये lकार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्यों के अलावा विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों, समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित सहारनपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से लगभग 200 ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच