Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार सफल हो रही पुलिस टीम ने हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी कार्यशैली से जनता में लोकप्रिय और आपराधिक तत्वों के लिए काल का रूप बन चुके हैं।

थानाक्षेत्र के गाँव सहजवा निवासी प्रीती पत्नि प्रदीप ने 8 लोगों को नामज़द करते हुए अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाही शुरू कर दी थी।एक आरोपी मोनू पुत्र गिरिराज फ़रार चल रहा था।तीन दिन पूर्व आरोपी मोनू के ख़िलाफ़ कुर्की की कार्रवाही संबंधी नोटिस उसके मकान व अन्य स्थानों पर। चस्पा किए गए थे और पुलिस टीम लगातार मोनू की गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी और आखिरकार इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एसआई नितिन कुमार व हैड कांस्टेबल अमित कुमार के साथ मोनू को चुनेहटी अंडरपास के निकट से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ही ली।पूछताछ में अभियुक्त मोनू ने बताया कि मृतक गौरव, उसके जीजा व अन्य लोगों ने हमारे पारिवारिक भाई की पिछले वर्ष फ़रवरी माह में हत्या कर दी थी।जिसका बदला लेने के लिए हमने षडयंत्र के तहत प्रदीप के घर में घुस कर हमला करके गौरव की हत्या कर दी थी और प्रदीप को घायल कर दिया था।पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर 323/120 बी की धारा की व्रद्धि की है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।अपराध व अपराधियों के काल का रूप बन चुके कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी कार्यशैली से जनता में निष्पक्ष निडर अधिकारी के रूप में लोकप्रिय हो चुके हैं और सभी उनकी सराहना करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत