Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर को स्वच्छ बनाए रखना नगर पंचायत व नगर की जनता का दायित्व-सविता वर्मा

नगर को स्वच्छ बनाए रखना नगर पंचायत व नगर की जनता का दायित्व-सविता वर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बरसात से पूर्व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर की सफ़ाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ देवबंद रोड, रेलवे स्टेशन रोड,पीठ बाज़ार सहित नगर के विभिन्न गली मौहल्लों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था जलापूर्ति व्यवस्था के विषय में कर्मचारियों के अलावा जनता से भी जानकारी ली।सविता वर्मा ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखना नगर पंचायत का दायित्व है लेकिन नगर की जनता को भी इसमें भरपूर सहयोग करना चाहिए।घर या दुकान से निकलने वाला कूड़ा नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ियों में ही डालें खुले में या नालियों में न डालें।जल अमूल्य इसलिए जल बचाएं।ज़रूरत न होने पर टोंटी बन्द कर दें।गमलों और कूलर में समय पर पानी बदलते रहें।अपने आसपास पानी जमा न होने दें क्योंकि इससे मच्छर पैदा होते हैं और बीमारी फैलने का ख़तरा बढ़ जाता है।उन्होंने कहा कि जागरूकता से बहुत सी समस्याओं से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उन्हें जानकारी दें।समाधान कराया जाएगा।इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार, सभासद नफ़ीस सैफ़ी,अमन वाल्मीकि,रोहित,सन्नी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।