Ticker

6/recent/ticker-posts

विवादो के नाम रहा मंगलवार का दिन, कई घायल

विवादो के नाम रहा मंगलवार का दिन, कई घायल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र में मंगलवार का दिन विवादो के नाम रहा जिनमे करीब आठ लोग घायल हो गए।कस्बे के ब्लॉक चौराहा जीटी रोड स्थित नई बस्ती के निकट रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक चौराहा नई बस्ती निवासी मेहरसिंह पाल ने जीटी रोड स्थित उपाध्याय फार्म के निकट पशुओं हेतु घेर बनाया हुआ है जिसमे पशुओं हेतु उसका 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपनी माता उमा 60 वर्ष पशुओं का चारा लेकर जा रहा था कि जोला निवासी पड़ोसी प्रदीप सैनी पुत्र मामचंद को उसने रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने की बात कही जिसपर आग बबूला प्रदीप कुमार ने अपने पुत्र विनीत के साथ मिलकर धारदार हथियार से गौरव की जबरदस्त पिटाई कर दी जिसमे वह गंभीर रुप से घायल हो गया तथा बीच बचाव में उमा को भी चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से गौरव कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनो पक्षों ने तहरीर देकर एक दूसरे पर आरोप लगाए है। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि घटना की जानकारी उनके संज्ञान में है और दोनो पक्षों का मेडिकल कराकर उचित कार्यवाही की जा रही है। वही गांव सुभरी मेहराब में आपस में खेलते दो बच्चो में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते बड़ो में मारपीट में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांय करीब छह बजे वंश कुमार पुत्र अर्जुन कश्यप 13 वर्ष व सागर पुत्र राजू कश्यप 13 वर्ष अपने घर के बाहर खेल रहे थे कि किसी बात को लेकर दोनो में आपसी कहासुनी हो गई जिसमे राजू द्वारा वंश व उसकी दादी बाला देवी को पीटकर घायल कर दिया। परिजन  उनको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर सागर, वंश व बाला देवी को उपचार दिया गया। पीड़ित अर्जुन ने राजू, मनीष व सागर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उधर गांव गढ़ी ताजपुर में अशोक सैनी अपनी पत्नी मंगेश के साथ अपने घर में बैठे हुए थे कि तभी अचानक आपसी रंजिश रखे उसका भाई जनेश्वर सैनी ने घर में घुसकर सामान अस्त व्यस्त कर दोनो को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित अशोक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर