Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी सीईओ ने परियोजनाओं की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

स्मार्ट सिटी सीईओ ने परियोजनाओं की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

स्मार्ट सिटी सीईओ ने की निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी के परियोजना स्थलों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश स्मार्ट सिटी अधिकारियों को दिए है ताकि जलभराव की स्थिति में वहां कोई परेशानी न हो। उन्होंने परियोजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देकर कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया।

सीईओ संजय चौहान सहारनपुर स्मार्ट सिटी (एसएससीएल) की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यो की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। स्मार्ट सिटी टीम एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सीईओ को जीआईसी, जीजीआईसी, कन्वेशन हॉल, जोनल ऑफिस सहित निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की बैठक में जो भी निर्देश दिए जाएं उन पर स्मार्ट तरीके से कार्य कर अगामी बैठक में पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने अनेक परियोजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देने और शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया। सीईओ संजय चौहान ने कहा कि नूर बस्ती, जीआईसी, जीजीआईसी आदि स्मार्ट सिटी की परियोजना वाले जिन क्षेत्रों में जल भराव की संभावना रहती है उन क्षेत्रों में अधिक क्षमता वाले हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की व्यवस्था की जाएं ताकि बाद में परेशानी का समना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि जितने भी प्रोजेक्ट पूर्ण होने वाले हैं उनके द्वारा उन सभी का निरीक्षण किया जायेगा और यदि कही कोई बदलाव की आवश्यकता होगी तो उसे कराया जायेगा। सीईओ द्वारा परियोजनाओं के संदर्भ में राजस्व संग्रह पर भी चर्चा की गयी। बैठक में सीएंडडीएस, यूपीपीसीएल,यूपीआरएनएन आदि कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा अपर मुख्य कार्याधिकारी राजेश यादव, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम अपनी ताकत का अन्य दलों को एहसास कर सकते हैं-सांसद इकरा हसन